Ganesh Chaturthi Per Ganesh Ji ki Sthapna krte waqt Dhyan rkhe ye Baten
Ganesh Chaturthi Per Kaise Karen Ganesh ji ki sthapna - हर साल भाद्रपक्ष के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है ऐसी मान्यता है की इस दिन भगवन श्री गणेश का जन्म हुआ था इसी दिन से श्री गणेश के 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत होती है इस दिनों हर कोई भगवान श्री गणेश की मूर्ति घर-दुकान में स्थापित कर, उनकी पूजा करता है भगवान शिर गणेश की मूर्ति की स्थापना करते वक़्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है यहाँ हम आपको कुछ ऐसी ही जरुरी बातों के बारे में बता रहे है
किस जगह मूर्ति रखना होगा शुभ
घर में भगवान गणेश की बैठी मुद्रा में और दुकान में या ऑफिस में खड़े गणपति की मूर्ति या फोटो रखना बड़ा ही शुभ माना जाता है
मूर्ति रखते समय ध्यान रखें ये बातें
घर या दुकान में गणेश मूर्ति रखते समय ध्यान रखे की उनके दोनों पांव धरती को छूते हो इससे कार्य में सतिरथा और सफलता आती है
खास होती है सिंदूरी रंग की प्रतिमा
सर्व मंगल की कामना करने वालो की सिंदूरी रंग की गणपति की आराधना करनी चाहिए i ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं जल्दी ही पूरी हो जाती है
श्री गणेश के साथ जरूर हो ये दो चीजे
घर में श्री गणेश की फोटो लगते टाइम ध्यान रखे की फोटो में मोदक और चूहा जरूर हो इससे घर में बरकत रहती है
मैन गेट पैर इस तरह लगये श्री गणेश की फोटो
घर के मैन गेट पैर गणेश की दो मूर्ति या फोटो लगाने चाहिए उन्हें ऐसे लगाए की दोनों गणेश जी की पीठ मिली रहे ऐसा करने से सभी दोष ख़तम हो जाते है
इस तरह कर सकते है वास्तुदोष को दूर
घर का जो हिस्सा वास्तु के अनुसार सही ना हो, वहां घी, मिश्री सिंदूर से श्री गणेश सवरूप स्वस्तिक दीवार पर बनाने से वास्तु दोष का प्रवाभ काम होने लगता है
घर में यहाँ लगाए श्री गणेश का चित्र
घर के बहार स्थान यानि केंद में और पूर्व दिशा में मंगलकारी श्री गणेश की मूर्ति का चित्र जरूर लगाना चाहिए ऐसा करना बड़ा ही शुभ माना जाता है
No comments