सर्दियों में अनार के छिलके का फायदा-इस खबर को पूरा पढ़ें मिलेगा एक बहुत बड़ा फायदा

Advantages of Pomegranate Peel in the Winter
only my health

सर्दियों का मौसम चल रहा है और जिसके कारण बहुत सारे मौसमी बीमारियां लोगों को हो रही हैं लोगों में सर्दी
जुकाम जैसी बीमारियां बहुत ही आम देखने को मिल जाती हैं लोग खांसी जैसी बीमारियां को आम समझने लगते हैं लेकिन जब यह बीमारियां लंबे समय तक आपको परेशान करती हैं तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं इस बीमारी के क्या लक्षण दिखाई देते हैं जैसे सांस फूलना मुंह सूखना बलगम इत्यादि इसके बहुत सारे लक्षण दिखाई देते हैं जो कि बहुत ही गंभीर होते हैं यह गंभीर परिणाम भी दे सकते हैं  लेकिन इससे राहत पाने के लिए कई सारी दवाइयों का सेवन करते हैं परंतु उंहें इनसे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है इस बीमारी से राहत पाने के लिए आपको एक घरेलू उपाय बताएंगे जो इस प्रकार है--


अनार के छिलके का प्रयोग कुछ इस प्रकार करें

अनार एक बहुत ही गुणकारी फल माना जाता है और इसके छिलके में भी बहुत सारे गुणकारी तत्व पाए जाते हैं जो हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं खांसी को दूर करने के लिए अनार के छिलके एक बहुत ही कारगर उपाय हैं पुरानी से पुरानी खांसी भी इसके कारण दूर हो सकती है अनार के इस छिलके के प्रयोग से इस खांसी वाली बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है करना यह है कि आपको अनार के छिलके को धूप में सुखाकर बारीक पीसना होगा |सुबह- शाम इसका प्रयोग चूर्ण के रूप में करने से खांसी से छुटकारा पाया जा सकता है इसके अलावा आप इसको चाय या फिर हल्के गुनगुने पानी के साथ भी सेवन में ले सकते हैं
 यह बहुत ही असरदार उपाय है इस उपाय से पुरानी से पुरानी खांसी भी जड़ से निकल जाएगी|

No comments

Powered by Blogger.