ये चीजे भूलकर भी न लगये वाशरूम में नही तो आयगी कंगाली - vastu tips for washroom
vastu-tips-for-washroom vastu tips |
हमारे चरण में आपका स्वागत है आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वॉशरूम में ऐसा कोई काम ना करें
जिससे आपको धन की हानि आजकल टॉयलेट वॉशरूम बहुत ज्यादा सजाने का फैशन चल रहा है फेंगशुई के अनुसार टॉयलेट ज्यादा सजाने से मकान में एकत्रित सकारात्मक ऊर्जा फ्लैश हो जाती है इसलिए टॉयलेट वॉशरूम को ज्यादा सजाना वास्तु सम्मत नहीं है आधुनिक घरों में हर बेडरूम के साथ एक से अधिक टॉयलेट एवं वॉशरूम बनाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है भवन बनाते समय ध्यान रखें कि मुख्य दरबार के सामने या दाएं बाएं टॉयलेट का दरवाजा खोलना अशुभ होता है और नकारात्मक उर्जा पूरे घर में फैलती है वॉशरूम में लोग रंग बिरंगी बाल्टी रखते हैं लेकिन वास्तु की माने तो नीले रंग कि बाल्टी घर में सुख और सकारात्मकता लेकर आती है इसे हमेशा वॉशरूम में साफ़ पानी से भर कर रखें ऐसे करने से घर में खुशहाली बनी रहती है
वॉशरूम का दरवाजा बंद करके रखे कभी भी खुला ना छोड़ें घरों और वाशरूम में अगल अगल तरह कि उर्जा होती है जिनका नकरात्म प्रभाव पड़ता है जिससे परिवार के सदस्यों पर आए दिन कोई न कोई मुसीबत बनी रहता है पानी का अधिक उपयोग बहुत सरे वास्तु दोष उत्पन्न करता है और जिससे धन और तन से जुडी बहुत सारी परेशानियां बढती है घर में दरारे, टपकता पानी , टंकी का लीक होना आदि पानी की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने से कई परेशानियों से बचा जा सकता है वॉशरूम में शीशा दरवाजे के ठीक सामने न लगाये इससे नकरात्म उर्जा आती है दरवाजे के सामने शीशा होगा तो नकार्त्मका उससे टकराकर दोबारा घर में आजाएगी
No comments