Ac वाली काली मां के बारे में सुना है क्या AC बंद होते ही आता है पसीना unbelievable
When the AC closes, Mother Kali comes to sweat .. |
जबलपुर शहर में एक ऐसा मंदिर है जो रहस्यमई है रहस्य है इसमें काली मां की प्रतिमा से पसीना निकलता है कुछ लोग इसे चमत्कार मानते हैं और मगर कुछ शोधकर्ताओं के लिए यह एक रहस्य है
AC में रहती है काली मां :- हालांकि यह विश्वास करना आसान नहीं है मगर सच है कि इस काली मां के मंदिर
में लगे प्रतिमा से पसीना आता है माता जरा सा भी गर्मी सहन नहीं कर पाती है इसलिए मंदिर में भक्त जनों ने AC लगवा दिया है जैसे ही AC लगने पसीना आना बंद हो गया मगर AC बंद करते ही फिर से पसीना आना शुरू हो जाता है.
COPY CODE SNIPPET यह भव्य और चमत्कारी मंदिर करीब 600 साल पहले गोंडवाना साम्राज्य के दौरान बनाया गया था मंदिर को लेकर मान्यता भी बनी हुई है कि जो भी इस मंदिर में आकर मनोकामना मांगता है वह कभी खाली हाथ नहीं जाता है यहां श्रद्धालु खास तौर पर इस चमत्कारी मूर्ति को देखने आते हैं भक्त जनों का यहां तांता लगा रहता है
यह मंदिर बन चुका है एक रहस्य
इस काली मां की मूर्ति को लेकर बहुत रिसर्च की गई है मगर यह आज तक एक रहस्य बना हुआ है कि आखिर में माता की मूर्ति से पसीना कैसे आता है और AC चलाने के बाद कैसे बंद हो जाता है
No comments