इन मूर्तियों को कभी भी न रखे मंदिर या घर में आप हो सकते है बर्बाद-

Laxmi Mata Footprints
दोस्तों हमारे हिंदू धर्म मे हर देवी देवता का अपना एक महत्व और एक अलग स्थान है भक्त देवी देवताओं की
कृपा प्राप्त करने के लिए हर कुछ करने को तैयार रहते हैं उनकी सिर्फ यही एक कामना रहती है कि वह अपने कर्मों से अपनी भक्ति से भगवान को खुश कर ले और ठीक  तरीके से धन पाने के लिए हर व्यक्ति मां लक्ष्मी को खुश करना चाहता है क्योंकि जहां एक बार मां लक्ष्मी की कृपा हो जाए वहां कभी भी कंगाली का सामना नहीं करना पड़ता वैसे तो शास्त्रों में मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए बहुत से मंत्र, बहुत से उपाय बताए गए हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं
यदि आप रोज सुबह सवेरे करेंगे तो देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी और घर से दरिद्रता का साया उठ जाएगा, जो इस प्रकार है रोज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठने के बाद अपने नित्य कर्म करके स्नान करके घर के मुख्य दरवाजे पर मां लक्ष्मी जी की चरण पादुकाएं बनाइए,चरण पादुकाएं रोली कुमकुम से बना सकते हैं और इसके बाद इसे लाल गुलाब के फूलों से सजाएं इसके अलावा अगर ना बना सके तो लाल रंग की रंगोली या फिर आप बाजार से चरण पादुका खरीद कर ला सकते हैं कहते हैं कि जिस घर के मंदिर में जिस घर में मां लक्ष्मी के चरण पादुका की पूजा होती है वहां धन का वास जरूर होता है घर के मुख्य दरवाजे पर इस तरीके से लगाएं ताकि  घर में जो भी सदस्य आए उसकी नज्जार उन पर पड़े, उसे  घर के दरवाजे के बाहर लगाना है और ध्यान रखना है कि पैर घर में आते हुए हो ना कि बाहर जाते हुए ऐसा माना जाता है कि महालक्ष्मी जिस घर में सुख चरण पादुका को अंकित देखती है तो खुशी से उस घर में निवास करती है और दरिद्रता उस घर से सदा सदा के लिए विदा हो जाती है 

No comments

Powered by Blogger.