आधार कार्ड की गलतियों को घर बैठकर 'फ्री' में करें ठीक, ये है तरीका
Aadhar Card |
आपके आधार कार्ड में गलत नाम, पता, फोटो या कोई अन्य डिटेल्स डल गया हो तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। आप आधार कार्ड में इन सभी गलत डिटेल्स को ठीक कर सकते हैं।
इन डिटेल्स को बदलने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है। इन गलतियों को आप खुद से भी ठीक कर सकते हैं।
जिस तरह से सरकार ने आधार को हर चीज से लिंक करने का निर्देश दिया है, आधार कार्ड सबके लिए जरूरी हो गया है। आधार कार्ड में अगर कोई भी गलत डिटेल डल गई है तो फिर हम अपने आधार कार्ड को वेरिफाई नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आधार कार्ड की गलतियों को घर बैठे बस एक क्लिक से ठीक किया जा सकता है।
यह है तरीका
- · सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल बेवसाइट के इस लिंक को ओपन करेंगे।
- · इसके बाद अपने 12 अंको का आधार नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करेंगे। ध्यान रहे यह OTP आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
- · अब प्राप्त हुए OTP को डालकर लॉग इन के बटन पर क्लिक कर दें।
- · OTP डालते ही एक पेज खुलेगा, उसमें आपको जो भी डाटा बदलना हो उसे बदल दें।
- · एयरसेल ने दी जियो को पटखनी, मात्र 76 रुपये में दे रहा है अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इतना डेटा
- · इसके बाद आपको उस बदले हुए डाटा के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। मान लें आपने अपना पता बदला है, तो जो भी पता आप डालेंगे उस पते के लिए आपको अड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ेगा।
- · डॉक्यूमेंट अपलोड करते ही आपको बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर सेलेक्ट करना होगा। सर्विस प्रोवाइडर सेलेक्ट करते ही आपको बता दिया जाएगा कि इतने दिनों के अंदर आपके डिटेल्स को अपडेट कर दिया जाएगा।
- · आपके पास इसके लिए कन्फर्मेशन मैसेज और मेल भी प्राप्त होगा।
- · इस तरह से आप अपने आधार कार्ड में दर्ज गलतियों को आसानी से ठीक कर पाएंगे।
No comments