मंगलवार के दिन पड़ रही एकदशी को करे ये उपाय

Tuesday Ekadashi
मंगलवार, 14 नवंबर को एकादशी का दिन पड़ रहा है. एकादशी के दिन को भगवान् विष्णु का दिन माना जाता है और  इस दिन
कई लोग व्रत रखते हैं. एकदशी के दिन भगवान् विष्णु के  साथ माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनको करने से परेशानियों से जल्दी मुक्ति मिल सकती है. हमारे शास्त्रों में मंगलवार के दिन हनुमानजी और मंगलदेव की पूजा की लिए खास बताया गया है. आज हम आपको बताने जा रहे है की एकादशी और मंगलवार के योग में कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं.
1- एकदशी के दिन गेंहू के आटे को पानी डालकर गूँथ ले और इस आटे से एक दिया बनाये, इस दिए में सरसो का तेल डालकर हनुमानजी के सामने जलाये.
2- इस दिन एक सूखा हुआ नारियल लेकर अपने ऊपर से सात बार वार ले और फिर इसे हनुमान जी के मंदिर में जाकर फॉर दे और हनुमान जी को फूल अर्पित करे.
3- एकदशी के दिन लाल मसूर की दाल का दान करे, ऐसा करने से मंगल शांत होता है,   
4- इस दिन शिवजी को लाल रंग के फूल चढ़ाये और इनके सामने शुद्ध घी का दीपक जलाये, ऐसा करने से भी मंगल दोष दूर हो जाता है,

No comments

Powered by Blogger.