धनतेरस 2017: पूजा विधि-मंत्र, ऐसे भरेगी आपकी तिजोरी​


धनतेरस 2017: पूजा विधि-मंत्र, ऐसे भरेगी आपकी तिजोरी

धनतेरस की पूजा शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए। पूजा में सबसे पहले तिल या सरसों के तेल में तेरह दीपक जलाकर तिजोरी में कुबेर की पूजा करनी चाहिए पूजन करना चाहिए। पूजा करते समय देवता कुबेर का ध्यान करना चाहिए।

फिर कुबेर देव को फूल चढाएं और ध्यान करें और कहें कि हे श्रेष्ठ विमान पर विराजमान रहने वाले देवता कुबेर का मैं ध्यान करता हूं। इसके बाद धूप, दीप, नैवैद्ध से देवता कुबेर की पूजा करें। फिर इस मंत्र का जितना संभव हो जाप करें।

मंत्र

यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये

धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।

No comments

Powered by Blogger.