चौरी किया हुआ मनीप्लांट ही लगाएं अपने घर, तो कुबेर होंगे
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनीप्लांट एक ऐसा पौधा है की ये जिसके घर में रहता है उसके घर कभी पैसो की कमी नहीं होती ऐसा कहा गया है की अगर मनीप्लांट को किसी के घर से चुरा कर अपने घर लगायें तो यह शुभ फल देता है लेकिन इस पौधे को वास्तुशास्त्र के मुताबिक सही दिशा में नहीं लगाया जाए तो यह अशुभ फल भी दे सकता है, व्यक्ति को किसी भी प्रकार की हानि हो सकती है इसलिए आज हम बताएँगे इस पौधे को वास्तु के मुताबिक किस दिशा में लगाएं-
मनीप्लांट को कभी भी अपने घर की उत्तर दिशा में नहीं लगाना चाहिए इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता है और आपको किसी भी प्रकार की धन हानि हो सकती है इसलिए इस दिशा में मनीप्लांट लगाने से बचे.
वास्तुशास्त्र के मुताबिक मनीप्लांट को हमेशा अपने घर की दक्षिण दिशा में लगाना चाहिये, इस दिशा में मनीप्लांट का पौधा लगाने से आपको धन लाभ होगा और आपके घर कभी भी धन की कमी नहीं होगी और आपके घर का तनाव भी दूर हो जाएगा.
कुछ लोग मनीप्लांट का पौधा तो लगा लेते है लेकिन उसे सही तरीके से इतेमाल नहीं करते और इस कारण आपका धन से जुड़ा नुकसान होते रहता है इसलिए आप जब भी मनीप्लांट लगाएं उसकी सुबह शाम पूजा करे और दीपक जलाएं ऐसा करने से धन कुबेर प्रसन्न होते है और आपको उच्च फल प्रदान कर सकते है.
कुछ लोग मनीप्लांट के पौधे को जमीन में लगाते है और जब उसकी बेला बढ़ती जाती है तो उसकी बेला को जमीन में ही फेलने देते है वास्तु शास्त्र के मुताबिक यह गलत है इससे आपको नुकसान भी हो सकता है या फिर आपके घर धन आने का रास्ता भी बंद हो सकता है, इसलिए मनीप्लांट के पौधे की बेला को हमेशा ऊपर की और जाने दें.
No comments