खुद श्री कृष्ण ने कहा है घर में हमेशा रखनी चाहिए ये 5 चीजें,Lord Krishna
खुद श्री कृष्ण ने कहा है घर में हमेशा रखनी चाहिए ये 5 चीजें
दोस्तों महाभारत में युधिष्ठिर ने कृष्ण जी से पूछा था कि घर में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए और एक अच्छी जिंदगी पाने के लिए हमें कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए तब श्री कृष्ण ने बहुत सी बातों के बारे में बताया था।
श्रीकृष्ण ने पांच ऐसी चीजों के बारे में बताया था जिन्हें हर किसी को अपने घर परिवार में हमेशा रखना चाहिए । अगर कोई भी इंसान ऐसा करता है तो उस पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहती है और उस व्यक्ति को कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। तो चलिए दोस्तों आज आपको बताते हैं कौन सी है वह पांच चीजें।
पहली है चंदन। चंदन बहुत ही पवित्र माना गया है इससे वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है । सभी देवी देवताओं की पूजा में चंदन का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है। चंदन का तिलक लगाया जाता है इसके तिलक से मन को शांति मिलती है । चंदन हमें घर में हमेशा रखना चाहिए क्योंकि हर रोज पूजा करते समय देवी देवताओं को चंदन अर्पित करना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा किया जाए तो देवी-देवताओं की विशेष कृपा मिलती है।
दूसरा है वीणा। बुद्धि और शिक्षा की सरस्वती देवी का प्रिय यंत्र वीणा है। अगर वीणा घर पर रखेंगे तो सरस्वती की कृपा हम सुपर बरसेगी और सभी की बुद्धि का विकास होगा,मुश्किल परिस्थितियों में आपका धैर्य बनेगा और आपकी हर परेशानी अपने आप हल होने लगेगी।
तीसरा है घी। घी हमें हमेशा ही घर में रखना चाहिए और नियमित रूप से इसका सेवन भी करना चाहिए जिसे हमें शक्ति मिलती है और शरीर भी स्वस्थ बनता है । रोज शाम को घी का दीपक लगाना चाहिए । पूजा में घी का काफी महत्व होता है इसलिए घी को अनिवार्य रूप से घर में रखने की सलाह दी जाती है।
चौथा है शहद। वास्तु में मान्यता है कि घर में शायद रखने से वास्तु के कई दोषों का नाश हो जाता है । इसके साथ ही पूजा में भी शहद जरूर हमें रखना चाहिए और सभी देवी देवताओं को शहद का भोग भी लगाना चाहिए। जिस घर में पूजा में शहद का प्रयोग किया जाता है उस घर में भगवान की कृपा सदा बनी रहती है।
पाचवा है पानी । घर में हमेशा साफ पानी भरा होना चाहिए जब भी हमारे घर में कोई मेहमान आए तो सबसे पहले उन्हें पानी पिलाकर उनका स्वागत करना चाहिए । ऐसा करने से कुंडली के कई सारे दोषों का नाश होता है।
No comments