मुख्य दरवाजा लगवाते समय रखे इस बात का ध्यान, नही होगी अर्थिक तंगी

 वास्तु के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा बहुत उपयोगी माना गया है। परिवार की आर्थिक हालत के साथ-साथ परिवार जनों का सुख और खुशहाली भी बहुत हद तक घर के मुख्य दरवाजे पर आधारित होती है।

आपके घर के मुख्य दरवाजे के सामने किसी प्रकार का खंभा, हैंडपंप, दीवार या फिर पेड़ नहीं होना चाहिए और न ही किसी मंदिर की छाया पड़ना चाहिए। आपके घर के मुख्य दरवाजे की लम्बाई उसकी चौड़ाई की दुगनी होना चाहिए।

आपके घर का मुख्य द्वारा हमेशा घर के पिछले दरवाजे से चौड़ा और बड़ा होना चाहिए ये आपको आर्थिक तंगी से बचाता है। साथ ही घर का मुख्य दरवाजा हमेशा दायें या बाएं तरफ हो कभी भी घर के बीचो बीच मुख्य दरवाजा न लगवाएं।

अपने मुख्य दरवाजे के सामने सीढ़ी कभी नहीं बनवाएं। मुख्य दरवाजा लगवाते समय इस बात का ध्यान रखे की दरवाजा हमेशा अन्दर की तरफ ही खुले।

No comments

Powered by Blogger.