रामचरित मानस के अनुसार ऐसे लोग कभी नहीं बनते धनवान
रामचरित मानस के अनुसार ऐसे लोग कभी नहीं बनते धनवान
कुछ लोग कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें लेकिन उनमें कुछ अवगुण होते हैं। इन अवगुणों के कारण उन्हें कभी भी धन की प्राप्ति नहीं होती है, रामचरित मानस में भी बताया गया है कि किस तरह के लोगों को धन की प्राप्ति नहीं होती है और धन प्राप्ति के मार्ग में कौनसे अवगुण बाधा उत्पन्न करते हैं....
अगर आपमें भी यह बातें हैं तो समझ लीजिए जीवन में हमेशा धन की कमी रहेगी....
पराए स्त्री-पुरुष से संबंध रखने वाले व्यक्ति कभी धनवान और सुखी नहीं हो सकते हैं, इनका धन व्यभिचार में नष्ट हो जाता है।
जो व्यक्ति धन के पीछे ज्यादा भागता है धन और यश दोनों उससे उतनी ही दूर होते जाते हैं।
अभिमानी व्यक्ति के पास धन अधिक समय तक नहीं ठहरता है क्योंकि इनका अहंकार या तो इन्हें ले डूबता है या इनके धन को।
No comments