घर की दशा सुधारिये गृह-दश सुधर जायेगी


* मंदिर एवं पूजास्थल को साफ-सुथरा रखने से 'गुरु-ग्रह' अनुकूल होता है और अच्छे फल देता है |
* रसोई को गंदा रखने से जीवन में मंगल-ग्रह से संबंधित दिक्कतें आती हैं |
* जूठे बर्तन या जूठी थाली को यथास्थान छोड़ देना ठीक नहीं, इन्हें बर्तन साफ करने के स्थान पर रख देने अथवा स्वयं ही साफ कर देने से चंद्रमा और शनि-ग्रह ठीक रहते हैं |
* स्नानघर में कपड़े बिखरे रहने या गीले कपड़े वहाँ पड़े रहने से अथवा पानी फैला रहने से चंद्रमा अच्छे फल नहीं देता |

* देर रात तक जागते रहने से भी चंद्रमा अच्छे फल नहीं देता |
* चंद्रमा की अनुकूलता और मजबूती के लिए प्रात: उठकर पौधों को सींचना चाहिए | इससे बुध, सूर्य और शुक्र भी मजबूत होते हैं |
* कोई भी बाहर से आये, तो उसे स्वच्छ जल पीने के लिए दें | इससे राहु-ग्रह की अनुकूलता बनी रहती है और उसका बुरा प्रभाव नहीं पड़ता |
* यदि आपका बिस्तर हमेशा अस्तव्यस्त रहता है, उस पर सलवटें रहती हैं तो शनि व राहु कभी अनुकूल फल नहीं देंगे |
* जो लोग बाहर से आकर अपने जूते-चप्पल-मोजे इधर-उधर फेंक देते हैं, वे प्राय: अपने शत्रुओं से त्रस्त रहते हैं |
* पैर घसीट कर चलने से तथा सिगरेट-शराब की लत से राहु खराब होता है |
* चीख-चीख कर बोलने से 'शनि-ग्रह' खराब होता है |
* थूकने की आदत से यश और सम्मान में कमी आती है |
* जिस घर में बच्चे और वृद्ध खुश रहते हैं, वहाँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है 

No comments

Powered by Blogger.