तिरुपति बालाजी मंदिर के ऐसे रहस्य जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे

"

भगवान तिरुपति बालाजी को भारत के सबसे अमीर देवताओं में से एक माना जाता हैं। तिरुपति जी के दरबार में बड़े से बड़े अमीर और गरीब दोनों जाते हैं हर साल लाखों लोग भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुमाला की पहाड़ियों पर भीड़ लगाते हैं। माना जाता है कि भगवान तिरुपति बालाजी अपनी पत्नी पद्मावती के साथ तिरुमला में निवास करते हैं। ऐसे कहा जाता है कि यदि कोई भक्त कुछ भी सच्चे दिल से मांगता है, तो भगवान उसकी सारी मुरादें पूरी करते हैं। और वे लोग जिनकी मुराद भगवान पूरी कर देते हैं वे अपनी इच्छा अनुसार वहां पर अपने बाल दान कर के आते हैं।

कहा जाता है की इस मंदिर मे वेंकटेश्वर स्वामी की मूर्ति पर लगे हुए बाल असली है | और ये कभी भी उलझते नही हैं और हमेशा मुलायम रहतें है| लोगों का मानना है की ऐसा इसलिए है क्योंकि यहाँ पे खुद भगवान वीराजते हैं। कहा जाता है कि जब 18 शताब्दी में मंदिर की दिवार पर ही कुछ लोगों को फांसी दी गयी थी तबसे खुद वेंकटेश्वर स्वामी जी मंदिर में प्रकट होते रहते हैं| इस मंदिर को पूरे 12 वर्षों के लिए बंद कर दिया गया था क्योंकि उस वक्त वहाँ के राजा ने कुल१२ लोगो को मौत की सज़ा दिया और उन्हें मंदिर के गेट पे लटका दिया।" - तिरुपति बालाजी मंदिर के ऐसे रहस्य जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे

No comments

Powered by Blogger.