Dasha Mahavidhya. 

है,,श्रीमद देवी भागवत के अनुसार ""जब सती ने अपने पिता दक्ष प्रजापति के यज्ञ में जाना चाहा तो शिव जी ने वहां जाने से मना कर दिया ""इस पर पहले माॅ ने क्रोधित होकर काली प्रकट करी ""फिर दस दिशाओं में दश महाविद्याए प्रकट करके अपनी शक्ति की झलक दिखलाई ""इस अतिभयंकारी दृश्य को देखकर शिव जी ने पूछा ये कौन है--तब माॅ ने बताया ये मेरे दस रूप है""इन्हें ही हम दश महाविद्याओ के रूप में जानते हैं!!!!

दश महाविद्याए इन नामों से जानी जाती है--

( 1 ) काली  ( 2 ) तारा  ( 3 ) भुवनेश्वरी  ( 4 )त्रिपुरा सुन्दरी  ( 5 ) छिन्नमस्ता  ( 6 ) भैरवी  ( 7 )धूमावती  ( 8 )    बगलामुखी  ( 9 ) मातंगी  ( 10 ) कमला

No comments

Powered by Blogger.