हिंदू धर्म की परम्परों में एक परम्परा होती है बच्चों का मुंडन करने की,

हिंदू धर्म की परम्परों में एक परम्परा होती है बच्चों का मुंडन करने की, भारत में बच्चे के मुंडन या पहली बार बाल उतरने के उत्सव को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। ये एक प्रकार का रिवाज़ है जो बरसों से चला आ रहा है। आईये जानते है इसके पीछे का कारण....
धार्मिक कारण
हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है की बालों में हमारी याददाश्त और यादें सुरक्षित रहती हैं इसलिए ऐसा माना जाता है की जन्म के समय के बालों में पिछले जन्म की यादें सुरक्षित हैं और इन्हे हटाने के लिए ही बच्चे के सिर के सभी बाल उतार कर उसकी सभी यादें मिटा दी जाती हैं।
वैज्ञानिक कारण

साथ ही इसके पीछे वैज्ञानिक कारण ये है की जब बच्चा मां के गर्भ में होता है तो बच्चे के सिर के कुछ रोम छिद्र बंद हो जाते हैं साथ ही उसके सिर पर गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं जो बच्चे के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से सही नहीं हैं। बच्चे के जन्म के बाद स्नान करने से भी ये बैक्टीरिया ख़त्म नहीं होते और बंद हुए रोमछिद्र नहीं खुलते। ऐसे में बच्चे के सिर के बाल जब उस्तरे से साफ़ किये जाते हैं तो उसके सिर के रोमछिद्र खुल जाते हैं और सिर से सारी गंदगी साफ हो जाती है।

No comments

Powered by Blogger.