केतु के देवता हैं गणेश, Ketu ke Devta Hai Shree Ganesh
इनको केतु का देवता माना जाता है व जो भी दुनिया के साधन हैं. उनके स्वामी श्री गणेशजी हैं. गणेश जी का नाम हिन्दू शास्त्रो के अनुसार किसी भी कामके लिये पहले पूज्य है. इसलिए इन्हें आदिपूज्य भी कहते है. गणेश कि उपसना करने वाला सम्प्रदाय गाणपतेय कहलाते है.
1- एकदंत
भगवान परशुराम के फरसे के वार से गणेश जी का एक दांत टूट गया था जिसके बाद उन्हें एक दांत के नाम से जाना गया.
2- लंम्बोदर
भगवान श्रीगणेश लंबे पेट वाले हैं. उनके पेट में सब कुछ समाया हुआ है.इसलिए उन्हें लंम्बोदर के नाम से जाना जाता है.
3- विनायक
श्री गणेश एक न्याय प्रिय देवता है. वो अपने भक्तों के साथ हमेशा न्याय करते हैं. इसलिए उन्हें विनायक नाम से भी पुकारा जाता है.
4- गजानंद
जब ईश्वर शंकर ने उनका सिर काट कर हाथी का मुख लगाया था इसके बाद से उन्हें गजानंद के नाम से जाना जाता है.
5- विघ्ननाशक
श्री गणेश प्रथम पूज्य देवता तो हैं ही साथ ही वो विघ्नों का नाश करने वाले हैं.इसलिए उनके भक्त उन्हें विघ्नहर्ता या विघ्ननाशक के नाम से बुलाते हैं.
No comments