दिल्ली में राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, Rajdhani express, Ranchi, New Delhi


दिल्ली में राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली  आने वाली राजधानी ट्रैन आज यहाँ मिंटो ब्रिज के पास पटरी से उतर गयी  इससे कुछ घंटे बाद पहले उतर प्रदेश में शक्तिपुंज एक्सप्रेस कि सात बोगियां पटरी से उठेर गयी रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुई है

उतर प्रदेश रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने कहा , इंजिन और पावर कार प्रभावित हुए है चूकि रांची दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस कि स्पीड काफी काम थी इसलिए हादसे के समय किसी भी यात्री को चोट नहीं आयी  यह घटना सुबह करीब 11 :45  बजे हुई

इससे पहले तड़के उतर प्रदेश में सोनभद्र जिले में जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस कली सात बोगियां पटरी से उतर गयी थी

मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा , दुर्घटना आज सुबह करीब :२५ पर हुई है और हमने रास्ता साफ़ कर दिया सभी यात्रियों को शेष बोगियों में ले जाया गया और वे सभी सुबह  :२८ तक घटना स्थल से रवाना हो गए सभी यात्री surkshit  है और दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन की गति करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी जिसके कारण ट्रेन के पटरी से उतरने पर किसी को चोटें नहीं आई।

इससे पहले मुजफ्फरनगर जिले में 19 अगस्त को उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिसमें 22 लोग मारे गए और 156 घायल हो गए थे। ओरैया जिले में 23 अगस्त को ट्रैक पर एक डम्पर से टकराने के बाद कैफियत एक्सप्रेस. की दस बोगियां पटरी से उतर गई थीं, जिससे करीब 100 यात्री घायल हो गए थे। 

सुरेश प्रभु के स्थान पर पीयूष गोयल के इसी सप्ताह नए रेल मंत्री के तौर पर पदभार संभाला है।   





No comments

Powered by Blogger.