Story of wife of Laksham is Urmila in Ramayan. रामायण में श्री लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला १४ वर्षों तक सोती रहीं थी

रामायण में श्री लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला १४ वर्षों तक सोती रहीं थी
रामायण में सीता, राम और लक्ष्मण के १४ वर्षों तक जंगलों में कठिन संघर्ष से सभी वाकिफ है लेकिन उसके कुछ ऐसे भी पात्र है जिसके त्याग के बारे में बहोत कम लोग जानते है।
दक्षिण भारत की राम-कथा में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला के बलिदान और त्याग के बारे में जानकारी दी गई है। उसके अनुसार जब राम को वनवास मिला तो राम, सीता और लक्ष्मण वनवास की ओर जाने लगे तब उर्मिला को भी उनके साथ जाना था, लेकिन लक्ष्मण ने उन्हें अयोध्या में रहने का आदेश दिया था। कठिन से कठिन समय में उर्मिला के आंसू की एक भी बू्ंद नही गिरी थी। चाहे वह लक्ष्मण के वनवास जाने का प्रसंग हो या फिर राजा दशरथ की मृत्यु के समय उसने सभी स्थिति पर अपना मनोबल टूटने नहीं दिया था ।
जब वनवास की पहली ही रात को राम और सीता सो गए तो लक्ष्मण दोनों की देखभाल कर थे। थोड़े ही देर बाद निद्रा देवी ने लक्ष्मण को नींद में जाने के लिए कहा, लेकिन लक्ष्मण ने सोने से माना कर दिया क्योंकि उन्होनें प्रतिज्ञा ली थी की वो राम और सीता की 14 सालों तक बिना सोए देखभाल करेंगे। दक्षिण भारत की राम कथा के अनुसार, लक्ष्मण ने निद्रा देवी कहा की वे उनके हिस्सें की नींद उनकी पत्नी उर्मिला को दे दे। यह बात जब निद्रा देवी ने उर्मिला को बताई तो वह पति के प्रेम की वजह से तुरंत ही तैयार हो गई। इस प्रकार उर्मिला 14 सालो तक रात और दिन तक सोती ही रही। जिस कारण लक्ष्मण श्री राम और माता सीता की सेवा करते रहे। इस प्रकार उर्मिला ने अपने पति धर्म को निभाया और लक्ष्मण ने अपना भातृत्व निभाया।

No comments

Powered by Blogger.