हनुमान जी का जन्म कहां हुआ था?
हनुमान जी का जन्म कहां हुआ था?
वैसे भारत के कई स्थान हैं जो हनुमान के वहां पैदा होने का दावा करते हैं। गुमला जिले से 18km दूर एक गुफा है जिसे हनुमान जी का जन्मस्थान माना जाता है।
कुछ लोगो का मानना है की हनुमान का जन्म अंजनी पर्वत पर हुआ था ये हम्पी कर्नाटक में है।
कुछ लोगो का मानना है की हनुमान का जन्म अंजनेरी पर्वत पर हुआ था ये त्रिम्बकेश्वर से 7km दूर नासिक जिले में है।
अंजन धाम के अनुसार हनुमान जी का जन्म लक्ष्का पर्वत पर हुआ था ये सुजानगढ़, चुरू जिला, राजस्थान में है। यहां 360 शिवलिंग भी है जहां माता रोज शिवजी की पूजा करने आती थीं।
यहां अंजनी माता मंदिर है जिसके नीचे प्राचीन गुफा हैं इसे सर्प गुफा कहते हैं।
हनुमान का जन्मस्थान होने की वजह से अंजनी मंदिर में हनुमान को माता अंजनी की गोद में बैठाया गया है।
No comments