शारदीय नवरात्रि 2017: कैसे करें माँ दुर्गा को प्रसन्न..? इन विशेष बातों का रखें ध्यान..!

.                 ⛳⛳ #जय_माता_दी ⛳⛳
                  #JaiMataDi 
शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ इस वर्ष 21 सितम्बर से होने जा रहा है। नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जायेगी। यह नवरात्रि 21 सितम्बर से लेकर 29 सितम्बर तक चलेंगे।
वैसे तो एक वर्ष में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ के महीनों में कुल मिलाकर चार बार नवरात्र आते हैं, लेकिन इन सब में से शारदीय नवरात्र सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसे महानवरात्रि के नाम से भी जाता है,
★21 सितम्बर 2017: पहले दिन घटस्थापना होगी और मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी।
★22 सितम्बर 2017: द्वितीय दिन माँ दुर्गा के दुसरे स्वरुप, मां ब्रह्मचारिणी, की पूजा की जाएगी।
★23 सितम्बर 2017: नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरुप, चन्द्रघंटा, की पूजा की जाएगी।
★24 सितम्बर 2017: चतुर्थी को माँ कूष्मांडा की पूजा की जाएगी।
★25 सितम्बर 2017: पंचमी को मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी।
★26 सितम्बर 2017: षष्ठी को मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी।
★27 सितम्बर 2017: सप्तमी को मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी।
★28 सितम्बर 2017: अष्टमी को मां महागौरी की पूजा की जाएगी।
★29 सितम्बर 2017: नवमी को मां सिद्धदात्री की पूजा की जाएगी।
कैसे करे माँ दुर्गा के 9 स्वरूपों को प्रसन्न :-

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
•माँ दुर्गा का सर्वप्रिय रंग लाल है इसीलिए नवरात्रि में लाल रंग के आसन, पुष्प और वस्त्र का प्रयोग करना चाहिए।
•अपने घर के मंदिर में देसी गाय के घी से माता की अखंड ज्योत प्रज्वलित करनी चाहिए और दुर्गा सप्तसती और दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए।
•बहुत ही प्रेम और निष्ठा के साथ माँ की आरती करनी चाहिए।
•शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रों के दौरान अगर माँ दुर्गा को प्रतिदिन पवित्र जल अर्पित किया जाये तो माँ दुर्गा अत्यधिक प्रसन्न हो जाती हैं।
•कन्याओं को माँ दुर्गा का रूप माना जाता है इसीलिए ऐसी मान्यता है कि घर आई किसी भी कन्या को खाली हाथ विदा नहीं करना चाहिए। साथ ही साथ, किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति या भूखे को कभी माना नहीं करना चाहिए।
•नवरात्रों में व्यक्ति को नौ दिनों तक देवी माता जी का विशेष श्रृंगार करना चाहिए। श्रृंगार में माता जी को चोला, फूलों की माला, हार और नये-नये कपड़ों से माता जी का श्रृंगार करना चाहिए।
नवरात्रि में क्या न करें :-
••••••••••••••••••••••••••
•मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में जो व्रतधारी नवरात्रि में कलश और माता की चौकी स्थापित करते हैं, उन्हें इन 9 दिनों में घर नहीं छोड़ना चाहिए।
•नवरात्रि के दौरान खाने में प्याज, लहसुन और मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए। घर में सिर्फ सात्विक भोजन बनना चाहिए।
•व्रत रखने वाले को काले कपड़ें नहीं पहनने चाहिए और पवित्र कपड़ों का ही प्रयोग करना चाहिए।
•नवरात्रों में व्यक्ति को दाढ़ी, नाखून व बाल नहीं कटवाने चाहिए। शास्त्रों ने इन कार्यों को नवरात्रों में साफ़ मना किया है।
#Durga #Devi #Maa #Sherowali #Navdurga #Navratri #India
         

No comments

Powered by Blogger.