2018 में लगने वाले है इतने सूर्यग्रहण और चन्द्रग्रहण


2017 जल्द ही समाप्त होने की केदार पर है और अगला नया साल लागू होने वाले है कोई नहीं
जानता ये नया साल कैसा जायेगा लेकिन ये बात पक्की है की इस नए साल में तीन सूर्य के ग्रहण लगाने वाले है और साथ ही दो चंद्र ग्रहण लगने वाले है | वैसे तो सबको पता ही होगा ग्रहण लगने पर कोई घर से बहार निकलना भी पसंद नहीं करता है क्योंकि इस काल में काफी घटनाये घटती है कुछ अच्छी तो अधिकतर बुरी |
nbcnews
2018 में होने वाले सूर्य के ग्रहण भारत देश के अधीन दिखाई नहीं देंगे लेकिन इसकी गैरहाजरी में चंद्रग्रहण हलके हल्के दिखाई देंगे जो की 2018 में दो ग्रहण होंगे | जनवरी महीने के अंतिम तारिक को २४ मिनट का चंद्रग्रहण लगेगा | इसके साथ ही दूसरे ग्रहण जुलाई के मध्य में लगेगा जो की रात्रि के १२ बजे के आस पास लगेगा और कुल ५० मिनट तक का लगेगा | अभी जैसे शहनाई का समय चलरा था वो आज पनरह तारिक को रुक चुका है और मलमास लागू होने वाला है | जनवरी की २२ तारिक से शादियों का शुभ महूरत वापस शुरू हो जायेगा |
trbimg




सूर्य ग्रहण से अधिक प्रभाव इस बार चंद्रग्रहण पर होने वाला है क्योंकि खास कर मकर राशि वालो पर इनका प्रभाव पड़ सकता है | आने वाले ने वर्ष में कुछ घटनयाए ऐसी होंगी जो की पूर्ण रूप से आध्यात्म्य होंगी और जिनका सीधा असर कुछ ख़ास राशियों पर पड़ेगा | वही फरवीर महीने के ५/६ तारिक से वर्ष का सबसे प्रथम छावा शुरू हो जाएगा इस साल एक समस्या हो सकती है की मांगलिक कार्या सारे थोड़ा समय लगा सकते है क्योंकि २०१८ के नक्षत्र के हिसाब से इस नए वर्ष में नवंबर में ही मांगलिक कार्यो का सबसे शुभ महूरत लागू होगा

No comments

Powered by Blogger.