अगर बनना है आमिर तो इस जगह लगाना होगा मनी प्लांट !!

अपने घर को खुशहाल रखने के लिए आप क्या नही करते है, फिर चाहे घर में वास्तु दोष दूर करना हो या पोधा लगाना, जब आप अपने घर को समृद्ध करने के लिए पोधे का सहारा लेते है, तो प्लांट लिस्ट में सबसे पहला नाम
मनी प्लांट का आता है, लेकिन सही दिशा में इसे न रखने से आपको नुकसान भी हो सकता है, घर के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हम कहीं पेड़ पौधे लगाते हैं, इन्ही में से एक है मनी प्लांट, कहा जाता है कि मनी प्लांट लगाने से घर में धन की बढ़ोतरी होती है, इसे घर पर लगाने से नकारात्मक उर्जा भी दूर रहती है,

Money Plant 

अगर घर में मनी प्लांट को सही दिशा में नही लगाया जाये तो इससे नुकसान भी हो सकता है, जी हाँ गलत दिशा में इस पोधे को लगाने से इसका गलत प्रभाव पड़ता है, उत्तर-पूर्व दिशा  में कभी भी मनी प्लांट को नही लगाना चाहिए, क्योंकि इस दिशा को सबसे जायदा नकारात्मक माना जाता है.

घर में इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से नकारत्म प्रभाव पड़ता है और  पति-पत्नी के बिच तनाव पैदा होता है आपको बता दे इस पोधे को घर के अंदर लगाने से ही लाभ मिलता है, ऐसे में इसे भूलकर भी घर के बहार न लगाये, मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए, इस दिशा लगाने से घर में सुख समृधि बढती है. और इसे आप घर के अंदर कहीं भी लगा सकते है. और इस बात का ध्यान रखे कि वहा अधिक धुप न पडती हो, मनी प्लांट को मुरझाने न दे इसे रोज पानी दे और अगर इसकी पत्तियां मुरझा जाये तो इसे काट दे, कभी भी मनी प्लांट कि बेले जमीन पर न फैलाये,. 

No comments

Powered by Blogger.