शुक्रवार -इन चीजो को रखो अपने पर्स में माँ लक्ष्मी करेगी धन कि वर्षा
है की उसके पास इतना सारा धन हो की वह उससे अपनी सभी इच्छाएं पूर्ण कर सके.
आज हम आपके लिए
कुछ ऐसे शास्त्रों से जुड़े अचूक उपाय लाये है जिन्हे अपनाने से आपके पास सदैव धन
टिका रहेगा और आपका पर्स कभी खाली नहीं होगा.
शास्त्रों में
प्रसिद्ध वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आगे बताई जा रही इन 10 वस्तुओं को आप आपने
पर्स में रखेंगे, तो आपके पास धन की कमी कभी नहीं होगी. आप का
पर्स कभी खाली नहीं होगा और जरूरत के अनुसार आपको पैसा देता रहेगा.
1 . धन के देवी
माता लक्ष्मी की तस्वीर :- माँ लक्ष्मी धन से संबंधित हर प्रकार की मुश्किलों का
समाधान कर देती है. माता लक्ष्मी की तस्वीर यदि आप आपने पर्स में रखेंगे तो आपको
कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी. परन्तु माता लक्ष्मी की वहीं पिक्चर अपने पर्स में
रखे जिसमे वे बैठी हुई मुद्रा में हो.
2 . पीपल का
पत्ता :- हमारे हिन्दू धर्म में पीपल एवं तुलसी दोनों को ही पूजनीय मानकर उनकी
पूजा की जाती है. शास्त्रों में इनका अत्यधिक महत्व है तथा दोनों के संबंध में
अनेक शास्त्रीय उपाय भी है जिनमे धन से जुड़ा उपाय भी शामिल है. वास्तु शास्त्र
में बताया गया है की पर्स में सदैव पीपल का पत्ता रखना चाहिए.
ऐसा करने से
आर्थिक लाभ प्राप्त होता है. पीपल के पत्ते को अभिमंत्रित करने के बाद शुभ मुहूर्त
में इसे पर्स में नोटों के साथ रखना चाहिए. ऐसा करने से आपका पर्स सदैव धन से भरा
होगा, जरूरत के समय आपको कभी भी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं
करना पड़ेगा.
3 . लाल रंग का
कागज :- यह एक प्रकार का टोटका है जिससे मनोकामनाएं पूर्ण होती है. यह एक अचूक
टोटका माना जाता ही. इस टोटके के लिए आपको सिर्फ एक लाल कागज चाहिए. इस कागज में
आप अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांध ले तथा इसके बाद इसे अपने पर्स में रख
ले. ऐसा करने से जरूर आपकी इच्छा पूर्ण होगी.
4 . चावल :-
शास्त्रों में अनाज और धन दोनों एक ही समान कहे गए है. अतः चावल का भी पर्स में
रखने का महत्व है. यदि आप अपने पर्स में चुटकी भर चावल रखते है तो यह आपके अनचाहे
खर्च को कम करता है.
5 . ज्योतिष
शास्त्र के अनुसार पर्स में शीशे का कोई टुकड़ा या एक छोटा से चाक़ू
No comments