शास्त्रों के अनुसार इस तरह नहाने से होता है फायदा होगी धन की वर्षा
धर्म शास्त्रों में ब्रह्म मुहूर्त में यानी सुबह लगभग 4-5 बजे में स्नान को श्रेष्ठ बताया गया है .. मान्यता है कि अगर भगवान का चिंत
newstrend |
इससे हमें ईश्वर की कृपा मिलती है और जीवन में सुख की प्राप्ति होती हैं।जबकि आज के आधुनिक जीवनशैली में बहुत से लोग सूर्योदय के बाद और चाय-नाश्ता करने के बाद ही स्नान करते हैं लेकिन आपकों बता दें कि शास्त्रों में ऐसा स्नान दानव स्नान कहलाता है। शास्त्रों की माने तो सूर्योदय के पूर्व तारों की छांव में स्नान करने से मां लक्ष्मी की प्राप्ति होती है जिससे बुद्धि ,रूप और सौभाग्य मिलता है। साथ ही इस समय स्नान करने से जीवन की कई परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है। अगर इस वक्त स्नान करते हुए अपने ईष्ट देव का मंत्र, स्त्रोत कीर्तन भजन या भगवान के नाम का जाप करें तो इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।गुणा दश स्नान परस्य साधो रूपञ्च तेजश्च बलं च शौचम्।आयुष्यमारोग्यमलोलुपत्वं दु:स्वप्रनाशश्च यशश्च मेधा:।।इस श्लोक का अभिप्राय ये है कि जो लोग सुबह जल्दी स्नान करते हैं, उन्हें सुंदरता और यौवन, व्यक्तितत्व में तेज , स्वास्थ्य लाभ और रोग प्रतिरोधक क्षमता, वैचारिक पवित्रता,मानसिकशक्ति, बुरे सपनों से मुक्ति,आलस्य से मुक्ति, आयु वृद्धी और मान सम्मान जैसे दश लाभ मिलते हैं ।
No comments