अगर आपके जीवन में है बहुत सारी समस्या तो करे ये उपाए

4.bp.blogspot.com

आज कल किन लोगों की जीवन में समस्या नहीं पायी जाती सभी को जीवन में किसी ना किसी
समस्या का सामना करना ही पड़ता है कुछ समस्याएं होती है जो जल्दी चली जाती है और कुछ ऐसी समस्या होती है जिनका निवारण बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसी ही बहुत सी समस्या है जो जीवन में आती रहती है और जल्दी से दूर नहीं होती है कभी कुछ कष्टों का सामना करना पड़ता है और कभी ऐसी बड़ी समस्या आ खड़ी हो जाती है जो जाने का नाम नहीं लेती है अगर इसी प्रकार की समस्या आपके जीवन में चल रही है तो इसका समाधान आपको बताते है
शिवपुराण में इसी प्रकार की बहुत सी समस्याओ को दूर करने के उपायों के बारे में बताया गया है जिसके बारे में आप जानकर अपने समस्या को दूर करने का उपाय अपना सकते है शिवपुराण में ये बताया गया है की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी मतलब पूर्णिमा के बाद की चतुर्थी जो आती है इस दिन को छः मंत्रों का उच्चारण करते हुए आपको गणपति जी को नमस्कार करें और उनका नमन करते हुए कहे की हे भगवान हमारे घर में बहुत सी समस्याएं आ रही है और बहुत ही कष्टों का सामना करना पड़ रहा है आपसे प्रार्थना है की आप इन सभी कष्टों और समस्याओ का नाश करें ज्योतिशो के अनुसार प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को यदि गणपति महाराज की पूजा की जाए तो यह एक पक्ष के पापो को दूर करती है और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल प्राप्त होती है वह छः मंत्र जिनका उच्चारण करना है वह निम्नलिखित है:-

ये है वो छः मंत्र
-ॐ सुमुखाय नम:
-ॐ दुर्मुखाय नम:
-ॐ मोदाय नम:
-ॐ प्रमोदाय नम:
-ॐ अविघ्नाय नम:
-ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:


Note:- उपरोक्त दिए गए मन्त्रों से शिवपुराण में यह बताया गया है की इन मंत्रो के उच्चारण और गणपति महाराज की पूजा की जाए तो हमारे जीवन में सभी कष्टों का नाश होगा इस मंत्र का उच्चारण कृष्ण पक्ष की चतुर्थी मतलब पूर्णिमा के बाद की चतुर्थी को आती है इस दिन करना है

No comments

Powered by Blogger.