जानिए आपकी लव मैरिज होगी या अरेंज ? अपने जन्म की तारीख के अनुसार

Hindu Bulletin
यह तो हम सब जानते ही है जीवन में शादी एक अहम फैसला होता है जिसको सोच समझ कर
लेना चाहिए शादी के बात चलते ही हमारे दिमाग में ऐसे बहुत से सवाल उत्पन्न होने लगते है की जो हमारे जीवन में साथी आने वाला है वो कैसा होगा हम दोनों के आपसी सम्बन्ध किस प्रकार होंगे हम दोनों की सोच कैसी होगी हम एक दूशरे को समझ पाएंगे या नहीं ऐसे ही कई सवालो का भंडार हमारे मन में आने लगते है हमारी शादी किस प्रकार होगी लव मैरिज होगी या करेंगे मैरिज क्योकि हर इंसान की ख्वाईश होती है जो मेरा होने वाला जीवनसाथी हो वो उनकी पसंद का मिले इसीलिए लोग ज्यादातर सोचते है की हमारी पसद की शादी होनी चाहिए यानि लव मैरिज हो लेकिन एक सवाल और आ जाता है की यदि हम अपनी पसंद से शादी करते है तो हमारी शादी हो पायेगी या नहीं यदि आपके मन में भी ऐसे ही ढेरो सवाल आ रहे है तो आप चिंता ना करे क्योकि आज हम ऐसे ही सवालो का जवाब आपको बताने जा रहे है ताकि आपके मन में जो आशंका है वो दूर हो सके ये साड़ी बातो का पता हम लोगो की जन्म की तारीख के अनुसार लगा सकते है ज्योतिष की माने तो किस व्यक्ति की शादी लव मरीज होगी और किस व्यक्ति की शादी अर्रंगे मैरिज होगी इसका पता उसके जन्मतिथि के मूलांक द्वारा ज्ञात हो सकता है
ज्योतिषो के अंक के अनुसार जन्मतिथि के अंको के योग से मूलांक को निकला जाता है उदाहरण के लिए यदि आपका जन्म यदि किसी भी महीने की 20 तारीख को हुआ है तो 2+0=2 आपका मूलांक होगा और यदि मान लीजिये की आपका जन्म 22 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2+2=4 होगा इसी प्रकार महीने की 31 तारीख तक कुल मिलकर 9 मूलांक होते है ये तो हमने आपको किस प्रकार मूलांक ज्ञात होगा इसकी जानकारी दी अब हम जानते है की आपका जो मूलांक है उसमे आपकी शादी की क्या क्या संभावनाएं हो सकती है

मूलांक 1
मान लीजिये यदि किसी व्यक्ति की जन्म तारीख किसी माह में 1 10 19 28 हो तो इनके मूलांक जो होगा वो 1 है इस तारीख में जन्म लेने वाले लोग काफी शर्मीले स्वाभाव के होते है इनका प्रेम विवाह होना संभव नहीं हो पता क्यो की ये अपने प्यार की पहल करने में संकोच करते है

मूलांक 2
जिन व्यक्तियों का जन्म 2 11 20 29 का होता है इनका मूलांक 2 होगा ये काफी सोचने और समझने के बाद ही प्यार करने का निर्णय लेते है उसके बाद तो अपने प्यार को पाने के लिए उनकी पूरी कोशिश रहती है

मूलांक 3
जिनकी जन्मतिथि 3 12 21 30 है इन लोगो का मूलांक 3 है 3 अंक गुरु का प्रतीक माना गया है इस तारीख के लोग लव मरीज में काफी भाग्यशाली होते है और ये अपने प्यार को पाने में सफलता भी प्राप्त करते है

मूलांक 4
जिनकी जन्मतिथि 4 13 22 31 है इनका मूलांक 4 है इस तारीख के लोग गंभीर नहीं होते है परन्तु प्रेम सम्बन्ध बनाने में ततपर रहते है इनकी विवाह की की सम्भावना हो सकती है यदि ये विवाह कर लेते है तो ये सिर्फ इसको विवाह मात्र समझते है



मूलांक 5
जिनकी जन्म तारीख 5 14 23 है इनका मूलांक 5 है 5 मूलांक बुध का प्रतिक माना जाता है ये लोग घरवालों के मर्जी के खिलाफ नहीं जाते है ये पारम्परिक स्वाभाव के होते है ये घर वालो को राज़ी करके ही प्रेम विवाह करते है सब राजी होने के बाद ही आगे का फैसला लेते है

मूलांक 6
6 15 24 के तारीख वालो लोगो का मूलांक 6 है 6 अंक शुक्र का प्रतिक होने के कारण इन लोगो को प्रेम विवाह में सफलता मिलती है

मूलांक 7
7 16 25 इन जन्मतिथि वालो का मूलांक 7 है ये लोग प्रेम सम्बन्धी मामलो में कोई आवशयक कदम नहीं उठाते क्योकि ये लोग कुछ संकोची स्वाभाव के होते है इसलिए इन लोगो की लव मैरिज की सम्भावना बहुत कम हो जाती है

मूलांक 8
जिनका जन्म 8 17 26 का है इनका मूलांक 8 है यह अंक शनि का प्रतिक होने के कारण इन मूलांक के लोग प्रेम सम्बन्धी मामलो कम पड़ते है अगर ये प्रेम कर लेते है तो उसको पाने की ठान कर सफलता प्राप्त कर लेते है

मूलांक 9

9 18 27 इन जन्मतिथि वाले लोगो का मूलांक 9 है ये लोग अर्रेंगे मैरिज में ज्यादा विश्वास करते है

No comments

Powered by Blogger.