New Year-कभी भी किसी को भूल कर भी न करे ये चीजे गिफ्ट!!! हो सकता है भारी नुक्सान !!!

गिफ्ट देना सभी को भाता है इस से रिश्तों में मजबूती तो आती है मन में प्रशंसा भी होती है जिसे आप गिफ्ट दे रहे हैं उसे भी अच्छा लगता है वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ वस्तुए ऐसी है जिन्हें गिफ्ट में बिलकुल भी नही देना चाहिए. ये वस्तुए सामने वाले के साथ साथ आपको भी नुकसान पंहुचा सकती है त्यौहार हो या जन्म दिन या कोई भी शुभ अवसर हम भगवान कि प्रतिमा या पेंटिंग देना सही मानते है जबकि ये गलत है,


वास्तविक विज्ञान के अनुसार भगवान की मूर्तियां या तस्वीर यदि घर में हो तो उन्हें स्थापित करने से लेकर उनकी
देखभाल करने के सभी नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है यदि कोई व्यक्ति ऐसा न करें तो उसके और  उसके परिवार पर नकारात्मक प्रभाव होता है अगर आप किसी को उपहार स्वरूप भगवान की प्रतिमा या पेंटिंग भेट कर रहे हैं तो अगर उसने उस स्थान पर नहीं रखा तो भगवान नाराज हो जाते हैं इसका प्रभाव देने और लेने वाले दोनों पर पड़ता है.


धातु की नुकिली वस्तुये जैसे कैंची, चाकू, तलवार या कोई   ज्वलनशील पदार्थ भी गिफ्ट नहीं देनी चाहिए वास्तु कहता है कि इससे  रिश्तेदारों में तकरार होती है और यह नकरात्मक प्रभाव डालता है देखा  जाता है कि लोग तोहफे में एक्वेरियम, झरना आदि पानी से जुडी वस्तुए गिफ्ट करते है ये भी अशुभ है, पानी या इससे जुडी वस्तुओ को उपहार में देने से आपको  आर्थिक तंगी और दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है कामकाजी लोगों की आदत होती है कि वे अपने साथ काम करने वाले लोगों को उसी क्षेत्र से संबंधित वस्तु गिफ्ट  करते हैं ये नहीं करना चाहिए इससे व्यापार, कारोबार को नोकरी आदि में परेशानी उठानी पड़ती है.

No comments

Powered by Blogger.