जो लोग होते है रात में पैदा! उनके पास होती है अपनी किस्मत बदलने कि शक्ति
ज्योतिषों और शास्त्रों के अनुसार किसी भी व्यक्ति में उसकी
खासियत और उसमे बुराई को जानने
के लिए कई प्रकार के तरीको का उल्लेख किया गया उन
उल्लेखों में से इस बात का भी उल्लेख किया गया है की रात में जो बच्चे जन्म लेते
है वो दिन में जन्म लिए गए बच्चो से ज्यादा भाग्यशाली होते है इस बात का जिक्र
काफी किया गया है आइये जानते है आखिर क्या बाते है जो रात में जन्मे बच्चो अधिक
भाग्यशाली होते है।Horoscope |
हिन्दू शास्त्रों के ज्योतिष शाश्त्र में इंसान के जन्म को लेकर बहुत सारी बाते ध्यान रखने वाली बताई गयी है बच्चे के जन्म लेते समय किस ग्रह की क्या चाल है कौन सा नक्षत्र है हर चीज़ को ध्यान में रखते हुए बच्चे का पूरा जीवन काल की रूपरेखा तैयार कर दी जाती है जो आगे चलकर काफी हद तक सत्य साबित होती है।
शास्त्रों में बताया गया है की जो बच्चे रात को जन्म लेते
है वो बच्चे दिमागी तौर पर काफी मज़बूत होते है और किसी भी कार्य को करने में किसी
भी प्रकार की कोई भी जल्दबाज़ी नहीं दिखते है उस कार्य के बारे में पूरी जानकारी
लेते है और सोचकर उस कार्य की और अग्रसर होते है जिस कारण से ये बचे दिन में जन्मे
बच्चो की तुलना में अधिक प्रतिभाशाली होते है।
cdn.pixabay.com |
रात में जन्मे बच्चो को किसी भी कार्य को करने की सोच समझ
ज्यादा होती है किसी भी कार्य को करने के लिए ये बच्चे अपने पूरी मेहनत लगा देते
है। ये गुण भी सबसे अलग करता है इनको दिन में जन्मे बच्चो की तुलना में।
एक शोध के अनुसार ये बात सामने निकल कर आयी है की जो बच्चे
रात में जन्म लेते है वो बच्चे आने वाले भविष्य में अर्थात बड़े होकर अपनी
जिम्मेदारियों के प्रति ज्यादा वफादार और जिम्मेदार होते है किसी भी चीज़ का निर्णय
लेने में काफी समझदारी दिखाते है और किसी भी बात की पूरी जानकारी लिए बिना उसपर
बोलना उचित नहीं समझते है ये भी वजह है जिस गुण के कारण औरो से अलग बनाती है
जो भी खूबिया बताई गयी है इन सब को जानने के बाद हम ये कह
सकते है की रत में जन्मे बच्चे अपनी जीवन को अच्छी तरह से और काफी खूबसूरत जीना
पसंद करते है और जीते भी है।
No comments