हनुमान जी के मंदिर में सूर्यास्त के बाद रख दे ये एक ख़ास चीज, जीवन की सारी बाधाएं होगी दूर


दोस्तों वैसे तो इस दुनियां में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके जीवन में समस्याएँ ना हो. बस इन समस्याओं के आने और जाने का समय बदलता रहता हैं. लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में व्यक्ति विशेष के ऊपर ग्रहों की स्थिति खराब हो जाती हैं और उसके जीवन में समस्याओं की ऐसी बाढ़ आती हैं कि वह इसमें डूबता ही चला जाता हैं.

ऐसे में आपको उस समस्यां से हार मान उदास नहीं होना हैं बल्कि उसका डट कर सामना करना हैं. इस काम को और आसान बनाने के लिए
आप हनुमान जी की मदद भी ले सकते हैं. हनुमान जी की कृपा द्रष्टि अपने पर बनाए रखने के लिए आपको एक ख़ास काम करना होगा. इस काम को करने के बाद ना सिर्फ हनुमान जी की कृपा द्रष्टि अपने पर बनाए रखने के लिए आपको एक ख़ास काम करना होगा. इस काम को करने के बाद ना सिर्फ बल्कि आने वाले समय में भी आपके जीवन में कोई बाधाएं नहीं आएगी.
जीवन की बाधाएं दूर करने के लिए करे ये ख़ास काम
&
bsp;  मंगलवार या शनिवार की सुबह सूर्योदय होने के पूर्व उठा कर स्नान कर ले.
Ø  अब नजदीक के आम के पेड़ से 5 आम के पत्ते तोड़ के ले आए. याद रहे यह पत्ते आपको सूर्य उदय होने के पूर्व पेड़ से तोड़ने होंगे.
Ø  अब इन आम के 5 पत्तों को घर लाकर तील के तेल में डुबो कर एक लाल कपड़े पर बिछा दे.
Ø  ये लाल कपड़ा आपको घर के मंदिर के सामने रखना होगा.
Ø  अब इन पाँचों पत्तों में 3 चावल के दाने, एक सुपारी, एक चुटकी अबीर और एक चुटकी कुंकू डाल दे.
Ø  अब मंदिर के सामने आसन बिछा कर बैठ जाए और भगवान हनुमान की प्रतिमा के सामने  हनुमान चालीसा का पाठ करे.
Ø  अब इन पत्तों को मंदिर के पास ही सूर्यास्त होने तक पड़ा रहने दे. इस बात का ध्यान रखे कि इन पत्तों पर सूर्य की किरण ना पड़ पाए.
Ø  सूर्यास्त होने के बाद उस लाल कपड़े में रखे पत्तों की एक पोटली बना ले और पास के किसी हनुमान मंदिर में जाए.
Ø  मंदिर पहुचने पर हनुमान जी की प्रतिमा के आगे इस पोटली को रख दे और तेल के 5 दीपक प्रज्वलित करे.
Ø  अब मंदिर में ही कहीं बैठ हनुमान चालीसा का पाठ करे.
Ø  पाठ ख़त्म होने के बाद हनुमान जी को अपनी पीड़ा या समस्यां बता कर उसे दूर करने की विनती करे.

Ø  इस पूरी विधि को आपको 7 बार हर मंगलवार या शनिवार करना होगा. जल्द ही आपके जीवन की सारी बाधाएं दूर होगी.

No comments

Powered by Blogger.