करें ये उपाय,हनुमान जी दिलाएंगे सभी कर्ज से मुक्ति


आज के दौर में इंसान हर रोज जी तोड़ मेहनत करता है परन्तु फिर भी वह अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा नहीं कर पाता जिससे मजबूरन उसे कर्ज लेना पड़ता है। जिसे लौटाना व्यक्ति को भारी पड़ता है और उसकी पूरी जिंदगी कर्ज चुकाते-चुकाते खत्म हो जाती है। कई बार गलत समय पर कर्ज लेने के कारण या किसी भी अन्य कारण से कर्ज लेने के बाद उसे लौटाना व्यक्ति को कठिन हो जाता है। वह लाख चाहकर भी कर्ज समय पर नहीं चुका पाता है। उस पर कर्ज लगातार बहुत अधिक बढ़ता़ ही जाता है। और कई बार तो उसकी पूरी जिंदगी कर्ज चुकाते-चुकाते समाप्त हो जाती है। लेकिन इस उपायों से सफल होगा आपका जीवन ...

हनुमानजी के चरणों में मंगलवार शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें|
पूर्णिमा मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।
कभी भूलकर भी मंगलवार को कर्ज लें, एवं लिए हुए कर्ज की प्रथम किश्त मंगलवार से देना शुरू करें। इससे कर्ज शीघ्र उतर जाता है।
कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें।
कर्जे से मुक्ति पाने के लिए लाल मसूर की दाल का दान दें।
अपने घर के ईशान कोण को सदैव स्वच्छ साफ रखें।
मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर की दाल ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमःमंत्र बोलते हुए चढ़ाएं।
सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़
देने से कर्ज मुक्त हो सकते हैं।
कर्जे से मुक्ति प्राप्त करने के लिए व्यक्ति लाल वस्त्र पहनें या लाल रूमाल साथ रखें। भोजन में गुड़ का उपयोग करें।

कर्ज से परेशान व्यक्ति यदि अपनी तिजोरी में स्फटिक श्रीयंत्र के साथ साथ मंगल पिरामिड की स्थापना करें और नित्य धूप दीप दिखाएँ तो उसे शीघ्र ही ऋण से मुक्ति मिलती है।

No comments

Powered by Blogger.