ये हैं पैसों के पेड़ , लक्ष्मी को प्रिय इन पेड़ों को लगाने से बरसता है धन

मां लक्ष्मी को कमल प्रिय है इसके अलावा कहीं ऐसे भी पौधे प्रिय हैं जिन्हें लगाने से घर में बरकत आने लगती है.
 कमल : कमल का फूल प्रतीक होता है. शुद्धता का नैतिकता का इसे घर में एंट्रेंस में लगाना चाहिए यह घर में सकारात्मक वातावरण आता है ऐसा भी कहा जाता है कि यह घर में ज्ञान या आतम ज्ञान का वातावरण फैलाता है
मनी प्लांट : मनी प्लांट प्रतीक है आर्थिक सुख समृद्धि का इसे घर में लगाने से घर की मुखिया के आय में वृद्धि होती है इसे लगाने की सबसे अच्छी जगह है ऑफिस से अगर आप इसे घर में लगाने की सोच रहे हैं तो आप इसे घर  के लिविंग  रूम में लगा सकते हैं .

लिली का पौधा: लिली का पौधा घर में लगाना का काफी अच्छा होता है। यह पौधा घर के लोगों में खुशियां, सौहार्द बढ़ाता है। लिलि के पौधे की खासियत है कि इस लगाने से घर के लोग पहले की तुलना में काफी शांत हो जाते हैं। इसलिए इस पौधे को अपने घर के लिविंग रुम या फिर
मेडिटेशन वाले कमरे में लगाना चाहिए।

चाइनीस फ्लावर : चाइनीस फ्लावर नई आशा और नई शुरुआत का प्रतीक है इस के पौधे को घर पर लगाने से घर में खुशियां आती है यही नहीं जीन पति पत्नी में घर में लड़ाई होती है उन्हें खासतौर पर अपने घर में चाइनीस फ्लावर लगाने चाहिए इस पौधे को आप घर के लिविंग रूम या फिर डाइनिंग रूम में लगाना चाहिए

जेड प्लांट : जेड प्लांट एक मीडिया साइंस का कैकटस प्लांट है इसके बारे में कहा जाता है कि इसे ऑफिस में लगाने से पैसा आता है और अपनी सुख समृद्धि में वृद्धि होती है दरवाजे के पास इसे एंट्रेंस में लगाना चाहिए इसे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह प्लॉट 1 मीटर से ज्यादा नहीं बढ़ना चाहिए इस बात का भी ध्यान रखें कि इसमें ज्यादा पानी ना डालें


No comments

Powered by Blogger.