आज से 10वें दिन है दिवाली धन लाभ के लिए करें यह चमत्कारी उपाय

आज से ठीक 10 दिन दीपावली महा पर्व मनाया जाएगा और धन  जीवन की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने का माध्यम बना हुआ है धन के अभाव में जीवन कष्टमय होने लगता है कई बार अधिक परिश्रम और प्रयासों के बावजूद अपेक्षित धन लाभ नहीं मिलता है  जिससे मानसिक और शारीरिक कष्ट उठाने पड़ते हैं यहां हम कुछ ऐसे सरल उपाय बता रहे हैं जिन्हें पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनाने से जीवन में धन की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है
jaimaaambe.blogspot.com


दीपावली के दिन संध्या के समय अशोक वृक्ष की पूजा करके शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए तथा भाई दूज के दिन उसी वृक्ष की जड़ का एक हिस्सा लेकर रखना चाहिए ऐसा करने से धन आगमन होने लगेगा

दीपावली की रात्रि में अथवा शुक्ल पक्ष के सोमवार  को 5 गोमती चक्र अथवा 5 पूजा की सुपारी , 5 पीली कौड़ी एवं 5 साबुत हल्दी की गांठ को लाल नए वस्त्र में बांधकर घर या व्यापार स्थल की चौखट में बांधने से धन की कमी दूर होने लगती है|

 दीपावली के दिन घर में अंधेरा नहीं रखना चाहिए बल्कि पूरे घर में  धनतेरस से शुरुआत करके भाई दोज तक शुद्ध घी का दीपक घर के पूजा स्थल पर एवं तुलसी
जी के पास अवश्य जलाना चाहिए दीपावली की रात्रि में लक्ष्मी-गणेश जी के पूजन के बाद रात भर सरसो या तिल के तेल का दीपक जलाए रखना चाहिए ऐसा करने से लक्ष्मी की कृपा होने लगती है

घर या व्यापारिक स्थल पर उत्तर अथवा उत्तर पूर्वी दिशा में अलंकारिक फव्वारा या मछली घर रखने से धन लाभ होता है मछली घर रखने में इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि कोई भी मछली मरे नहीं अगर कोई मछली मर जाए तो उसे निकाल कर उसकी जगह पर नहीं मछली डाल दी जाए |

अथक प्रयासों के बाद भी धन लाभ ना होने अथवा धन की कमी बने रहने पर शुक्ल पक्ष के गुरुवार से नियमित रूप से माथे पर केसर और चंदन का तिलक लगाकर कार्य के लिए जाना चाहिए साथ ही प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु के अवतार भगवान राम की आराधना करनी चाहिए गुरुवार को पीले वस्तुओं जैसे पीला वस्त्र , पीला फल,  केसर, हल्दी, पुखराज या सुनहैला, केला, पीली कौड़ी आदि का दान विष्णु भगवान के मंदिर में देना चाहिए।

अगर किसी व्यक्ति को दिए गए धन की वापसी ना हो रही हो अथवा अकारण ही ज्यादा धन खर्च हो रहा है तो प्रत्येक शनिवार को सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी काले कुत्ते को खिलाकर भैरव देवता से धन की कमी दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए

घर-परिवार में धन की कमी के कारण समस्याएं आ रही हैं तो किसी शुभ मुहूर्त में किसी मंदिर से केले के नर और मादा 2 पौधे लाकर लगाने चाहिए और उंहें नियमित जल में सींचना चाहिए केले के वृक्ष के फल देने के साथ-साथ धन की कमी दूर होने लगेगी |

यदि किसी व्यवसाय के सामने धन लाभ ना होने की समस्या आ रही हो तो प्रत्येक गुरुवार को व्यापार स्थल के प्रवेश द्वार पर हल्दी चने की दाल और गुड़ रखे और अगले गुरुवार को रखा गया पुराना सामान किसी मंदिर में चढ़ा कर नया गुरुवर चने की दाल रखें|

किसी व्यक्ति को दिए गए उधार धन की वापसी के लिए शुक्ल पक्ष के रविवार से तांबे के बर्तन में लाल मिर्ची के ग्यारह बीज पानी में डालकर उसे सूर्य देव को   अर्घ्यदेते हुए ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए|

जीवन में आने वाले आर्थिक और मानसिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रात्रि में सोने से पहले अपने सिरहाने एक तांबे के बर्तन में लाल चंदन मिश्रित जल भरकर रखें और प्रातः काल उस जल को तुलसी जी पर चढ़ा दे

No comments

Powered by Blogger.