जानिए कहां और कैसे ?? केवल 30 रूपए से बनेगा एक करोड़,

मान लें आपकी उम्र 20 साल की है और आप रोजाना केवल ₹30 बताते हैं तो आप रोडपति बन सकते हैं जानिए कैसे


नौकरी या व्यापार करने के साथ यदि आप बचत के बारे में भी सोच नहीं  रहे हैं तो यकीन मानिए भविष्य में आप को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन हां यदि आप सही समय और सही जगह पर थोड़ा थोड़ा बचत करके पैसा लगाते हैं मतलब निवेश करते हैं तो आपको अपने भविष्य के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है जो जितना कम उम्र में बचत करके निवेश शुरु कर देगा वही सबसे अधिक फायदे में रहेगा मान लीजिए अगर आप रोजाना  केवल ₹30 भी बचाते हैं तो रिटायरमेंट की उम्र तक आपके पास एक करोड़ से भी ज्यादा की पूंजी हो सकती है दरअसल बात यह है कि एक बेहद छोटी सी रकम को  भी आप  लंबी अवधि तक निवेश किए जाए तो चक्रवर्ती ब्याज (Compound Intrest  ) यानि  ब्याज पे  ब्याज के कारण सही समय पर किया गया आपका छोटा सा निवेश एक बेहद बड़ी पूंजी में तब्दील हो जाता है |

आप सोचेंगे कि कैसे और कहां करें निवेश ?
यह सवाल बिल्कुल जायज है कि आप सोचें पता तो होना चाहिए कि पैसा (money )कहां लगाया जाए |
 मान लेते हैं कि अभी आपकी उम्र 20 साल की है और आपको ₹15000 तनख्वाह (salary) मिलती है और उसमें से आप रोजाना केवल ₹30 यानी महीने में बस ₹900 बचाते हैं तो यकीन मानिए आप भी करोड़पति बन सकते हैं|

सीधा सा हिसाब है कि ₹30 प्रतिदिन बचाने से आपके पास महीने में ₹900 की पूंजी हो जाएगी जानकारों के मुताबिक अब इस पैसे को हर महा सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) मे निवेश करें |अगर आप का फंड सालाना 12.5%   रिटर्न देता है तो आपको 40 साल के बाद 60 साल की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे | यह भी बता दे कि बहुत सारे ऐसे फंड है जो काफी सालों से 15% से ज्यादा की रिटर्न दे रहे हैं इसलिए 12.5% की रिटर्न हासिल करना मुश्किल नहीं है इस तरह का रिटर्न मिलने पर निवेशकर्ता 40 साल में एक करोड़ से ज्यादा की पूंजी इकट्ठा कर सकते हैं अगर आप कम समय में ज्यादा रकम एकत्र करना चाहते हैं तो आपको रोजाना जमा करने वाले पैसे की कीमत बढ़ानी होगी आप अपनी सुविधा से प्रति दिन एक निश्चित अमाउंट सेव कर सकते हैं हालांकि निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से अवश्य सलाह लेनी चाहिए |

कैसे ढूंढे अच्छा Mutual फंड और कहां करें निवेश  ?

उसके लिए बेहद अच्छी और उपयोग की बहुत सी वेबसाइट है और तो और काफी मोबाइल  APP भी हैं |जिसमें आपको एक क्लिक से निवेश करने में तो सुविधा होगी ही बल्कि  आप अच्छे और बुरे म्यूच्यूअल फंड को जांच-परख भी सकते हैं |

आइये  अब नजर डालते हैं कुछ फंड्स की परफॉर्मेंस पर| प्रिंसिपल इमर्जिंग ब्लू चिप फंड ने पिछले कुछ सालों में 17.5% का सालाना रिटर्न दिया था वही 3 और 5 साल में इस फंड का रिटर्न क्रमश : 31.7 और 27.5 प्रतिशत रहा | दूसरा फंड L&T  इंडिया वैल्यू फंड है, जिसका पिछले 5 साल में 16.8% का रिटर्न दिया था

इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे फंड है जो बिना ज्यादा चिंता और जोखिम के अच्छी Returns देते हैं लेकिन यह जान लेगी म्यूच्यूअल फंड में आपका पैसा शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है इसलिए रिस्क जरूर रहता है परंतु समझदारी से चुने गए म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund)हमेशा अच्छी रिटर्न दे सकते हैं|

No comments

Powered by Blogger.