मंदिर में शनिदेव को चढ़ाई जाती है झाड़ू, शिव करते हैं त्वचा रोग दूर !!

देवों के देव महादेव के चमत्कारी मंदिरों की कमी नहीं है भारत देश में

भोले बाबा हिंदू धर्म के देवताओं में प्रमुख है ज्यादातर मंदिरों में शिवजी पर जल, दूध, बेलपत्र, व धतूरा आदि  चढ़ाया जाता है लेकिन क्या आपने कभी एक ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहाँ  शिव जी को झाड़ू चढ़ाई जाती है उत्तरप्रदेश में भोलेनाथ का एक ऐसा मंदिर है जहां उन्हें भक्त  झाड़ू चढ़ाकर   प्रसन्न  करते हैं

यह मंदिर यूपी के मुरादाबाद जिले के बहजोई गांव में स्थित है | इसका नाम शिव पातालेश्वर मंदिर है ऐसी मान्यता है कि यहां शिव जी को झाड़ू चढ़ाने से श्रद्धालुओं के त्वचा संबंधी रोग दूर हो जाते हैं हर वर्ष दूर दूर से श्रद्धालु इस मंदिर में झाड़ू लेकर आते हैं प्राचीन समय से ही इस मंदिर में झाड़ू चढ़ाने की रसम चली आ रही है यह मंजिल करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना है यहां भोले बाबा की मूर्ति नहीं बल्कि शिवलिंग विराजमान है इस मंदिर में मौजूद चमत्कारी शक्तियों से त्वचा के रोग दूर होते हैं

झाड़ू चढ़ाने की कहानी-एक समय पर यहां भिखारीदास नाम का एक व्यापारी रहता था यह गावं का सबसे धनी व्यक्ति  था 
इस  मनुष्य के पूरे शरीर में काले धब्बे पड़ गए थे काले धब्बे पड़ने के कारण उसे बहुत पीड़ा  सहनी पड़ती थी एक दिन वह पास के गांव में बैठे वैध को अपना रोग दिखने जा रहा था इस दौरान अचानक उसे बहुत तेज प्यास लगी और वह एक आश्रम में चला गया  आश्रम में एक व्यक्ति सफाई कर रहा था दुर्घटनावश आश्रम की सफाई कर रहे महंत के झाड़ू से उसके शरीर का स्पर्श  हो गया झाड़ों को छूते ही भिखारीदास का रोग ठीक हो गया.

जब भिखारीदास ने महंत से चमत्कार के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह भगवान शिव का प्रबल भक्त है भिखारीदास ने  महंत से कहा की है उसे ठीक करने के बदले में सोने की अशर्फियां से भरी थैली ले ले महंत ने अशर्फी लेने से इनकार करते हुए कहा  कि वास्तव में अगर वह कुछ लौटना  चाहते हैं तो आश्रम के स्थान  पर शिव मंदिर का निर्माण करवा दे उस घटना के बाद से भिखारीदास ने वहां पर शिव मंदिर का निर्माण करवा दिया और झाड़ू बनाने की रसम शुरू हो गई

No comments

Powered by Blogger.