इस उपाये से आपके बाल हो जायेंगे घने और काले एक बार इस्तेमाल जरूर करें!!!

दोस्तों बाजार में मिलने वाले या घर पर ही उगाए जा सकने वाली सस्ती सब्जियों से भी लंबे समय तक बालों को काला और घना रखा जा सकता है तोरई की सब्जी बाजार में सबसे सस्ती मिलने वाली सब्जियों में से एक है कई
लोग इसे एक घर पर ही उगा लेते हैं आयुर्वेद में तोरई को बालों के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है कैसे तुरई के एक सिंपल नुस्खे से बाल लंबे समय तक काले और घने रखे जा सकते हैं
Black Hair Tips

वह आज हम आपको बताएंगे १  तोरई लेकर उसके बारे टुकड़े कर ले इन टुकड़ों को अच्छी तरह धूप में सुखा लें सूखे हुए तोरई के टुकड़ों को साफ कांच की शीशी में भर ले ऊपर से शुद्ध नारियल तेल भरकर रख दें चार दिन के बाद तुरई के टुकडे और नारियल तेल तब तक उबालते जाए जब तक तोरई जलकर काली न पड़ जाए. ठंडे होने पर इस दिल को छानकर शीशी में भरकर रख ले रेग्युलर इस तेल से बालों की मालिश करें
इसके साथ ही हम खोज और उसके भी बताएंगे जिसके आपके बाल लंबे काले और घने हो जाएंगे लौकी का रस नारियल तेल में मिलाकर लगाने से बाल लंबे समय तक काले और घने रहते हैं प्याज का रस नारियल तेल में मिलाकर रेगुलर लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं चाय की पत्ती को उबालकर उसके पानी से सिर धोने से बाल काले घने और लंबे होते हैं. 

No comments

Powered by Blogger.