तुरंत हटा से इस दिशा में लगे कैलंडर को नही तो घर में आता है संकट !!!

आज हम जानेंगे कि घर में किस दिशा में होना चाहिए कैलेंडर नया साल आने पर घर में और कुछ नया आए या ना आए नया कैलेंडर तो जरूर आता है दोस्तों आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कैलेंडर का भी आपकी जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है वास्तु शास्त्र के अनुसार कैलंडर को अगर गलत दिशा में लगा दिया जाये तो ये
आपकी आर्थिक स्थिति को खराब कर सकता है, तो आइए जाने कैलेंडर को घर के किस दीवार पर लगाना चाहिए और किस दीवार पर नहीं सबसे पहले में बात करेंगे कैलेंडर को कहा नहीं लगाए कैलेंडर को कभी भी दक्षिण की दीवार पर नहीं लगाना चाहिए 
Vastu Tips For Home

अगर आपके घर में भी कैलेंडर दक्षिण की दीवार पर टंगा है तो उसे तुरंत हटा दें ध्यान रहे. कैलेंडर और घड़ी कभी भी दक्षिण की दीवार पर न लगाएं अन्यथा आपके दिन और समय दोनों ही आपके विपरित हो जाएंगे। कैलेंडर को दरवाजे के आगे या   पीछे नहीं टांगना चाहिए। हम  बात करेंगे कैलेंडर को कहां लगाएं यह तो पता चल गया कि दक्षिण में कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए तो सवाल यह उठता है कि कैलेंडर लगाएं कहां तो मैं आपको बताती हूं कैलेंडर को घर के उत्तर पूर्व और पश्चिम की दीवार पर लगाना चाहिए सामाजिक कार्यों से जुड़े व्यक्तियों को कैलेंडर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए नए अवसरों की प्राप्ति और प्रमोशन के लिए कैलेंडर घर या ऑफिस में उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.
घर की बचत बढ़ाने के लिए कैलेंडर पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए और कैलेंडर में दिन और तारीख देखते समय ध्यान रखें आपका मुख उत्तर, पूर्व और पश्चिम में ही  हो, दक्षिण में न हो. कैलंडर खरीदते समय एक बात का ध्यान जरुर रखना चाहिए. कि कैलेंडर पर जंगली व् हिंसक जानवरों के चित्र न हो और न उस पर रोते हुए या उदास लोगो कि तस्वीर न हो, ऐसे कैलंडर वास्तु दोष उत्पन करते है, और जिससे घर में तनाव और चिंता  का माहोल बना रहता है, दोस्तों अभी अपने घर में टंगी कैलेंडर की दिशा को एक बार जरुर चेक करें कहीं आपके घर में भी दक्षिण में तो नहीं लगा कैलेंडर तो तुरंत हटा दें. 

No comments

Powered by Blogger.